✔सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के नेतृत्व में दिवंगत पत्रकार आशीष धीमान के आवास पर पहुंचकर उनकी माता विमला को सपा हाईकमान द्वारा पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक सौंपा तथा न्याय दिलाने के हर संभव सहायता का आश्वासन दिया - इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि पत्रकार आशीष व उसके भाई आशुतोष की हत्या की घटना निन्दनीय है -
दबंगों ने दोनों भाईयों को मौत के घाट उतारकर पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है - उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी पीडित परिवार के साथ है - उनके अनुरोध पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से पांच लाख रूपये की मदद की है - भविष्य में भी पीडित परिवार को सहायता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा -उन्होंने मृतक आशीष की पत्नी को सरकार से सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग की - नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अपराधियों के हौसलें बुलन्द हैं तथा इतना जघन्य कांड होने के बावजूद भाजपा सरकार ने अभी तक पीडित परिवार के पुर्नवास के लिए कुछ नहीं किया - पूर्व विधायक श्रीमती शशीबाला पुण्डीर व वरिष्ठ सपा नेता शाहनवाज खान - चौधरी प्रवीन बान्दूखेडी -सहदेव गुर्जर -महानगर अध्यक्ष आजम शाह - ब्रिजेश शर्मा - परीक्षित वर्मा -मांगेराम कश्यप- अब्दुल गफूर - नवाब गुर्जर - सचिन भारद्वाज - अशोक कुमार शर्मा - मांगेराम धीमान - इसरार प्रमुख - सचिन धीमान - जयदेव धीमान - ब्रह्मदत्त शर्मा - राजेन्द्र कुमार - नरपत धीमान - राजेन्द्र धीमान - ब्रिजेश विश्वकर्ता - मोनू धीमान - मुस्तकीम आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे!!ll
रिपोर्ट : नवाज़िश खान / तीरथ कुमार / विजय शर्मा